जैसा की मैंने अपने पिछले blog में लिखा था कि मेरे को सबसे पहले मैराथन रनिंग की guidence, Hal Higdon की किताब से मिली थी. इसी किताब में लिखा था कि मैराथन रनर को सप्ताह में एक बार हिल रन करना चाहिए. वह बात पड़ने के बाद मैंने सबसे पहले devguradiya hill और बाद में रालामंडल पर hill रन करना शुरू किया. hill रन से वाकई में मेरी स्पीड और स्टेमिना बड़े . साथ ही में मेरी HR भी स्टेबल होने लगी. आज के blog में मै up hill रनिंग के बारे में ही बात करूँगा. अगले blog में डाउन हिल रनिंग के बारे में लिखूँगा.
Up hill रन से क्या लाभ होता है?
निम्नलिखित कारणों से हमें up hill करते समय कठिनाई आती है.
एक तरीका तो ये हो सकता है कि आप hill पर नॉन स्टॉप रन करते जाये और hill के टॉप पर जा कर रुके. दूसरा तरीका जो ज्यादा लाभदायक है और जिससे ज्यादा प्रोफेशनल रनर फॉलो करते है वह है hill repeats का. इसमें आप एक निश्चित दूरी तक तेज दौड़ते है और फिर डाउन hill रन करते हुए वापिस अपने मूल स्थान पर आ जाते है. ये आपका रिकवरी टाइम रहता है. इसके बाद वापिस आप उसी स्थान/दूरी तक तेज रन करते है ऐसा बार बार आप अपने प्लान के अनुसार करते हैं. जो नए रुन्नेर्स है उन्हें शुरू में 50 मीटर ही की दूरी में hill repeats करना चाहिए बाद में धीरे धीरे दूरी बढाना चाहिए.
Up hill रन कैसे करना चाहिए ?
up hill रन करते समय निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए :-
up hill रन सप्ताह में एक बार करना चाहिए. उसके अगले दिन कोई रन न करें या फिर इजी रन ही करें.
आज कल मै एक किताब रहा हूँ जिसका टाइटल है NO Limits. इसमें एक चैप्टर में हमारी capacity के सन्दर्भ में लिखा है Everything worthwhile is uphill. जब इस वाक्य को मैंने रनिंग के नजरिये से देखा तो मुझे बिलकुल उपुयक्त लगा. हर रनर के लिए up hill रनिंग worthwhile है.
Marathoner Vijay Sohni
vijaysohni@gmail.com
Happy running